सड़क हादसा। देश के मंसूरी-देहरादून मार्ग स्थित चूनाखाल के पास शनिवार की अलसुबह एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार एक युवती समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि एक वाहन में सात लोग जा रहे थें। जिनमें पांच युवक और दो युवतियां थें। सुबह तकरीबन 5 बजे उनका वाहन चूनाखाल के पास हादसे का शिकार हो गया। तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तो वही एक युवक और एक युवती अस्पताल में भर्ती है। पुलिस हादसे में मृत हुए लोगो की पहचान करने में लगी हुई है।