---Advertisement---

दिल्ली: महावीर जयंती कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- ‘चुनाव न होता, तो मैं भी कुछ और मिजाज में होता’

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। महावीर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 2550 वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे। इस अवसर पर वे एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे। आज 21 अप्रैल को महावीर जयंती है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में 2550 वां भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। सभी जैन संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक डाक टिकट और सिक्का जारी किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैन धर्म अहिंसा, सता, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे सिद्धांतों का पालन कर दुनिया को अलग संदेश दे रहे हैं।

चुनावी भागदौड़ में यहां आना मन को दे रहा शांति

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया की एक मात्र सबसे पुरानी और जीवित सभ्यता है। साथ ही मानवता का सुरक्षित ठिकाना है। भारत ही है जो स्व की नहीं सर्वस्व की भावना रखता है। उन्होंने कहा कि चुनावी भागदौड़ के बीच इस कार्यक्रम में आना मन को बहुत शांति देने वाला है।

एक्स पर पोस्ट कर दी थी कार्यक्रम की जानकारी

सोमवार को पीएम मोदी ने एक एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 2550 वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सवे का उद्घाटन करने को तैयार हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment