---Advertisement---

देश के 102 सीटों पर मतदान कर रहे मतदाता, पहले चरण में इन सीटों पर तस्वीर होगी साफ

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

लोकसभा इलेक्शन। देश के महापर्व का पहला चरण शुरू हो गया है और शुक्रवार को देश के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान निर्वाचन आयोग कर रहा है, तो वही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। तपती गर्मी के बाद भी मतदाता मतदान केदो में पहुंचकर वोट डाल रहे हैं। जिन 102 सीटों पर मतदान हो रहा उनमें 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश शामिल है। उसमें से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल की चुनिंदा सीटों के साथ उत्तराखंड, तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश की सभी सीटों पर पहले ही चरण में चुनाव पूरा होने जा रहा है। जिसके चलते काफी हद तक 2024 की तस्वीर साफ हो जाएगी।
पहले चरण के चुनाव में जहां भाजपा को अपने जीती हुई सीटों को सुरक्षित करने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस व अन्य दल उक्त सीटों पर अपना कब्जा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पहले चरण के चुनाव में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें 40 सीटें बीजेपी के पास है जबकि 15 सीटे कांग्रेस के पास है।

बसपा की सबसे ज्यादा उम्मीदवार

पहले चरण के चुनाव में जिन 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें बहुजन समाज पार्टी के सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जानकारी के तहत बहुजन समाज पार्टी ने 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी उम्मीदवार उतरे है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के 77 और कांग्रेस के 56 सीटों पर उम्मीदवार हैं। इसी तरह टीएमसी के पांच, राजद के चार, सपा के 7 समेत अन्य दलों के उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment