भोपाल। राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत के बाद ग्वालियर जिले में स्कूल भवनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खामियां सामने आई हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सर्वे किया, जिसमें 1400 सरकारी स्कूलों में से 429 भवन जर्जर पाए गए। इनमें से 220 स्कूल भवन इतने खराब हैं कि उनमें कक्षाएं लगाना बच्चों के लिए खतरा है।
रिपोर्ट में बताया गया कि कई इमारतें 50 साल से भी पुरानी हैं और उनकी दीवारें व छत कमजोर हो चुकी हैं। नेवली, बड़ागांव, सिंधिया नगर, चचेरा, गढ़ा, समूदपुर, गिरगांव, रिसईसर, राघौगढ़, खुरैरी, ताल, रायरू, डबरा, मुरार, तिघरा, भितरवार, घाटीगांव, लुकवासा समेत 50 से अधिक स्कूलों की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
शिक्षा विभाग ने जर्जर भवनों की सूची और पुनर्निर्माण प्रस्ताव शासन को भेज दिए हैं। फिलहाल बारिश के मौसम में इन भवनों में पढ़ाई रोकने और कक्षाएं पास के सुरक्षित भवनों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत और नवनिर्माण कार्य शुरू करने की योजना है।