---Advertisement---

भोपाल में विधायक विश्राम गृह का भूमिपूजन, CM मोहन यादव की सादगी फिर आई नजर

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 21 जुलाई को विधानसभा विश्राम गृह परिसर में नवीन विधायक विश्राम गृह का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

महाकाल की नगरी उज्जैन से संबंध रखने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव की धार्मिक आस्था और सादगी एक बार फिर इस अवसर पर देखने को मिली। पूजा के दौरान जब पंडित ने दक्षिणा देने को कहा, तब मुख्यमंत्री पूजा में लीन थे और अपनी जेब से पैसे नहीं निकाल पाए। इस पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपनी जेब से ₹500 का नोट निकालकर मुख्यमंत्री को दे दिया। जैसे ही पूजा समाप्त हुई, मुख्यमंत्री ने तुरंत अपना पर्स निकालकर वह रकम लौटा दी, जिससे वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा उठे और माहौल खुशनुमा हो गया।

मुख्यमंत्री ने पूजा के बाद शिलालेख का अनावरण किया और भगवान श्रीराम व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और ‘वंदे मातरम्’ गायन से हुई।

मुख्य सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह विश्राम गृह 14 एकड़ में बनेगा, जिसमें 102 फ्लैट्स होंगे। करीब 160 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस परिसर में पार्किंग, जिम, अस्पताल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। निर्माण कार्य 18 माह में पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, विष्णु खत्री, महापौर मालती राय समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment