भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने व्यापार मेलों में वाहन खरीद पर 50% टैक्स छूट देने का निर्णय लिया है। यह छूट विशेष रूप से उज्जैन में आयोजित विक्रमोत्सव और ग्वालियर के राजमाता सिंधिया मेले के दौरान दी जाएगी।
बैठक में किसानों के लिए खाद की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में खाद वितरण की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नकली खाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के संकेत भी दिए गए हैं।
राज्य में आधुनिक डेटा प्रबंधन को लेकर भी बड़ा कदम उठाया गया है। कैबिनेट ने अत्याधुनिक तकनीक से युक्त एक डेटा सेंटर स्थापित करने पर सहमति जताई है, जिससे विभागों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान सरल होगा। सभी विभाग मिलकर इस डेटा सेंटर को तैयार करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर शोधकर्ताओं को भी इससे जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा कैबिनेट ने उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर “सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय” रखने का प्रस्ताव विधानसभा में लाने का निर्णय लिया है।
पर्यटन और वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पचमढ़ी को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया है, जबकि गांधी सागर बांध के 40 साल पुराने पावर जेनरेशन प्लांट के नवीनीकरण को भी हरी झंडी दी गई है, जिस पर 464 करोड़ रुपये की लागत आएगी।