भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को राजधानी भोपाल में विधायकों के लिए नए आराम गृहों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह महत्वाकांक्षी परियोजना लोक निर्माण विभाग (PWD) के माध्यम से 158 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की जाएगी।
मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि ये आराम गृह आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे और अगले 18 महीनों में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने आराम गृह, जो 1958 में बनाए गए थे, अब काफी जर्जर हो चुके हैं। इन्हें आधुनिक रूप देकर फिर से उपयोगी बनाया जाएगा ताकि प्रदेशभर से आने वाले विधायकों को राजधानी में ठहरने की अच्छी व्यवस्था मिल सके।
सीएम ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे जनप्रतिनिधि जब अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास योजनाओं के लिए राजधानी आएं, तो उन्हें कोई असुविधा न हो। इसी उद्देश्य से यह परियोजना शुरू की गई है।”
मोहन यादव ने परियोजना के दूसरे चरण की भी घोषणा की, जिसमें भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार विधानसभा परिसर और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल जनप्रतिनिधियों की ज़रूरतों का ध्यान रख रही है, बल्कि सभी वर्गों के विकास के लिए पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध करा रही है।
यह कदम राजधानी भोपाल को बेहतर प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि संरचना देने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।