---Advertisement---

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ससुर के निधन पर रीवा पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने ससुर स्वर्गीय ब्रह्मदीन यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। वे रविवार को पत्नी संग विदेश दौरे से लौटने के बाद सीधे रीवा पहुंचे। मुख्यमंत्री के ससुर ब्रह्मदीन यादव का निधन मंगलवार को 98 वर्ष की आयु में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के विवेकानंद नगर स्थित आवास पर हुआ था। उस समय मोहन यादव 13 जुलाई से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन के दौरे पर थे, जिसके चलते वे अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।

यह विदेश यात्रा प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने, उद्योग, पर्यटन, वस्त्र और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से की गई थी। शनिवार को नई दिल्ली लौटने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सीधे रीवा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से बाय रोड अपने ससुराल, संजय नगर (रीवा) गए।

रीवा पहुंचकर उन्होंने अपने दिवंगत ससुर को पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। कुछ समय रुकने के बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment