भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी करते हुए विधानसभा सत्र के दौरान बड़ा खुलासा करने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी शासनकाल में अफसरों की मिलीभगत से कई बड़े घोटाले हुए हैं, जिनके दस्तावेज जुटा लिए गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि कांग्रेस व्यापमं, आजीविका मिशन, खाद-बीज, नर्सिंग समेत कुल 52 घोटालों के प्रमाण के साथ सदन में आवाज उठाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष की भूमिका हम पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और सरकार की जवाबदेही तय कराएंगे।
सबसे बड़ा दावा उन्होंने यह किया कि कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने कार्यकाल के दौरान अकूत अवैध संपत्ति अर्जित की है, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा। उनके इस बयान से प्रशासनिक गलियारों में खलबली मच गई है।
जीतू पटवारी ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि वे सत्ताधारी दल के एजेंट न बनें और कानून के अनुसार काम करें। उन्होंने पुलिस पर भी पक्षपातपूर्ण कार्रवाई और झूठे मुकदमे दर्ज करने के आरोप लगाए, और कहा कि पुलिस सरकार की कठपुतली बन गई है।
कुल मिलाकर कांग्रेस का यह रुख आने वाले सत्र को काफी गरम बना सकता है।