भोपाल । मध्य प्रदेश का इंदौर एक बार फिर देश का सबसे स्वच्छ शहर बनकर उभरा है। ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ की सूची में इंदौर ने लगातार आठवीं बार यह खिताब हासिल कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में ‘नेशनल कैटेगरी’ में इंदौर के साथ छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर और कर्नाटक का मैसूर भी शामिल हैं।
इस उपलब्धि के साथ मध्य प्रदेश ने स्वच्छता के कई अन्य क्षेत्रों में भी बाजी मारी है। सबसे स्वच्छ मध्यम शहर की श्रेणी में उज्जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी घोषित किया गया है। बड़े शहरों की श्रेणी में गुजरात का अहमदाबाद, और फास्टेस्ट मूवर बिग सिटी का खिताब छत्तीसगढ़ के रायपुर को दिया गया है। वहीं, छोटे शहरों में दिल्ली और नागरिकों के फीडबैक पर आधारित सर्वश्रेष्ठ शहर नवी मुंबई को माना गया है।
इंदौर की इस शानदार उपलब्धि पर बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने खुशी जताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पुरस्कार प्राप्त किया और सभी नागरिकों को बधाई दी। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने भी वीडियो संदेश जारी कर इंदौरवासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि इंदौर अब स्वच्छता का मॉडल बन चुका है।
इंदौर का यह गौरव वहां के नगर निगम, सफाईकर्मियों और जागरूक नागरिकों की मेहनत का नतीजा है। साल 2017 से ही इंदौर देश का सबसे साफ शहर बना हुआ है और लगातार आठवीं बार यह सम्मान पाकर शहरवासियों में जश्न का माहौल है।