---Advertisement---

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, जताया शोक

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। अहमदाबाद विमान दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को जबलपुर और इंदौर में प्रस्तावित अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए लिखा:

हमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को गहरे दुख में डुबो दिया है। मैं जबलपुर और इंदौर में आज होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूँ। दिवंगत यात्रियों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”

बताया गया है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री को लाड़ली बहना योजना के तहत खातों में राशि डालने और इंदौर में एक सामाजिक आयोजन में शामिल होना था।

इधर, मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए शुक्रवार तक सभी संगठनात्मक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। हालांकि, पचमढ़ी में 14 से 16 जून तक आयोजित सांसद-विधायकों का प्रशिक्षण शिविर पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार जारी रहेगा।

वहीं, विमान हादसे के चलते गुरुवार को भोपाल-अहमदाबाद इंडिगो फ्लाइट रद्द कर दी गई। दोपहर 2:20 की इस उड़ान से जाने वाले 66 यात्रियों में से कुछ को वैकल्पिक रूप से दिल्ली और मुंबई भेजा गया, जबकि अन्य ने रिफंड या अगली फ्लाइट का विकल्प चुना।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment