भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को एक बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि में वृद्धि की जाएगी। फिलहाल इस योजना के अंतर्गत हर माह 1250 रुपये दिए जा रहे हैं, जिसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर आगामी पांच वर्षों में 3000 रुपये प्रतिमाह तक किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शनिवार को जबलपुर जिले के कुंडम क्षेत्र स्थित ग्राम छपरा में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कुल 31 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से तैयार दो महत्वपूर्ण शासकीय भवनों का लोकार्पण किया। इसमें 18.41 करोड़ रुपये से निर्मित सांदीपनि विद्यालय भवन तथा 12.63 करोड़ रुपये से निर्मित शासकीय आईटीआई भवन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं पूर्ववत चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। “गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में भी खुशहाली आए, यही प्रधानमंत्री की मंशा है और इसी लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार कार्य कर रही है,” उन्होंने कहा।
जबलपुर और मंडला को सिंचाई का नया आधार देगा गोमुख जलाशय
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने एक और बड़ी परियोजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि जबलपुर और मंडला जिले के किसानों के लिए 1400 करोड़ रुपये की लागत से गोमुख जलाशय का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना से कुल 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, जिसमें जबलपुर के 14,900 हेक्टेयर और मंडला के 10,100 हेक्टेयर खेत शामिल हैं।
यह जलाशय क्षेत्रीय किसानों के लिए वरदान साबित होगा और कृषि उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक बनेगा।