---Advertisement---

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी पर किया तीखा प्रहार,कहा-माफी मांगे

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयानों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को “संगठन सृजन” से पहले “बुद्धि सृजन” की आवश्यकता है। डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग की।

दरअसल, राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल में कांग्रेस के “संगठन सृजन अभियान” के तहत पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कई विवादास्पद बयान दिए। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी न केवल भाषा की मर्यादा लांघते हैं, बल्कि देश के संस्कारों के भी खिलाफ बोलते हैं।

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी द्वारा जूते पहनकर पुष्पांजलि अर्पित करने पर भी कटाक्ष किया और कहा कि संस्कारों में अपने से बड़ों को श्रद्धांजलि देने के लिए जूते उतारकर विनम्रता से सिर झुकाया जाता है, न कि फूल फेंककर। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर नेता प्रतिपक्ष जैसे गरिमामय पद की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं।

डॉ. यादव ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के बोलने का तरीका और उनका बचकाना व्यवहार दिखाता है कि वे अब तक परिपक्व नहीं हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस से इस पर स्पष्ट माफी की मांग की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने जिस तरह की वैश्विक छवि बनाई है, उस पर राहुल गांधी का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment