---Advertisement---

जानापाव बनेगा परशुराम धाम, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की घोषणा

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को महू स्थित जानापाव तीर्थ में भगवान परशुराम के जन्मस्थल पर पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। ‘परशुराम प्रकटोत्सव’ के मौके पर उन्होंने जानापाव में भव्य “परशुराम धाम” के निर्माण की घोषणा करते हुए इसे सनातन संस्कृति का गौरव बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जानापाव सिर्फ एक तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के सात चिरंजीवियों में से एक भगवान परशुराम की जन्मभूमि है। जब-जब पृथ्वी पर अधर्म बढ़ा, भगवान परशुराम ने शस्त्र उठाकर धर्म की रक्षा की और समाज को निर्भय होकर जीवन जीने का संदेश दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अनेक साधु-संत और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि भगवान परशुराम, द्रोणाचार्य जैसे महान गुरु के भी गुरु थे। उन्होंने निडरता, धर्म और न्याय का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा कि भारत भूमि पर देवी-देवताओं की विशेष कृपा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

राज्य सरकार ने प्रदेशभर में गीता भवनों के निर्माण और सनातन संस्कृति को समर्पित योजनाओं का संकल्प लिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों के हित में दो नदी जोड़ो परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिससे बुंदेलखंड, चंबल, निमाड़ और मालवा के जिलों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment