---Advertisement---

राज्य कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है मंहगाई भत्ते की राहत, 5% बढ़ोतरी को तैयार सरकार

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। प्रदेश के करीब 7 लाख नियमित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार उनके महंगाई भत्ते (DA) में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। इस संबंध में वित्त विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और अब सिर्फ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्वीकृति का इंतजार है। मंजूरी मिलते ही कर्मचारियों को एकमुश्त 5 प्रतिशत बढ़ा हुआ DA दिया जाएगा।

फिलहाल प्रदेश के कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार अपने कर्मियों का दो बार DA बढ़ा चुकी है। हाल ही में अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का DA 1 जनवरी 2025 से 53 से बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया गया है। उनका एरियर भी अप्रैल माह के वेतन में जोड़ा जाएगा।

वित्त विभाग ने बजट में 64 प्रतिशत तक DA के प्रावधान को ध्यान में रखते हुए ही विभागीय खर्च तय किए हैं, ताकि भविष्य में DA बढ़ाने पर कोई वित्तीय दबाव न पड़े।

उधर, राज्य सरकार ने वर्षों से लंबित कुछ भत्तों में वृद्धि के आदेश तो जारी कर दिए हैं, लेकिन वाहन और दिव्यांग भत्ते को लेकर आदेश अब तक रुके हुए हैं। सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह इन दोनों भत्तों में वृद्धि के आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment