---Advertisement---

अमेरिका-चीन टकराव से सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, इंदौर में 1 लाख की दहलीज पर पहुंचा

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सोने की कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। सोमवार को कामेक्स पर सोना सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3390 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया, जबकि इंदौर बाजार में सोना एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम की दहलीज को छूने वाला है। आरटीजीएस में सोने का दाम 99,200 रुपये रहा, जो अब ऑल टाइम हाई से महज 800 रुपये पीछे है। वहीं, केडबरी नगद में सोना 97,200 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया।

शनिवार के मुकाबले सोना करीब 1,850 रुपये महंगा हुआ है। चीन ने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का जवाब देते हुए अपने सहयोगी देशों से अमेरिकी व्यापार से दूरी बनाए रखने की अपील की है। इसके चलते चीन अब अपने उत्पादों को दूसरे देशों में बेचने की कोशिश कर रहा है। इस अनिश्चित माहौल में निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

डॉलर इंडेक्स भी तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच चुका है, जिससे अन्य मुद्राओं के मुकाबले सोना खरीदना सस्ता हो गया है। डॉलर की कमजोरी भी सोने की तेजी का एक बड़ा कारण बन रही है।

सोने के साथ-साथ चांदी भी उछाल पर है। इंदौर में सोमवार को चांदी 600 रुपये की बढ़त के साथ 97,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी सिक्का 1,100 रुपये प्रति नग बिका, जो निवेशकों की रुचि को दर्शाता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment