भोपाल। केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में सड़क अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए 4302 करोड़ रुपये की चार बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
ग्वालियर के पश्चिमी क्षेत्र में 28.5 किमी लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाइपास बनेगा, जिसकी लागत 1347.6 करोड़ रुपये होगी। यह बाइपास एनएच-46, एनएच-44 और आगरा-ग्वालियर हाईवे से जुड़ेगा। वहीं सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक 10.07 किमी सड़क को 731.3 करोड़ रुपये से चौड़ा किया जाएगा। यह भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा होगा।
सागर जिले में 20.19 किमी लंबा पश्चिमी बाइपास 688 करोड़ रुपये में बनेगा, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी। भोपाल के संदलपुर से नसरुल्लागंज तक 43.2 किमी सड़क को 1535.66 करोड़ रुपये से चौड़ा किया जाएगा, जिससे लंबी दूरी के यातायात को राहत मिलेगी।