---Advertisement---

छत्तीसगढ़ के स्कूल में मरी छिपकली वाला भोजन करने से 65 बच्चे बीमार – प्रशासन में मचा हड़कंप

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड स्थित गजाधरपुर तुर्रीपानी प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई है। स्कूल में बच्चों को परोसे गए खाने में मरी हुई छिपकली मिलने से 65 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

यह घटना गुरुवार को उस वक्त सामने आई जब लंच के दौरान एक छात्र की थाली में छिपकली देखी गई। तब तक अधिकतर बच्चे खाना खा चुके थे। थोड़ी देर बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। स्कूल स्टाफ ने तत्काल शिक्षा विभाग को सूचित किया और सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्कूलों में मिड-डे मील की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग भी इस घटना से आक्रोशित हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment