भोपाल । इंदौर मेट्रो में मार्च के अंत तक कमर्शियल रन शुरू होने की संभावना है। इससे पहले कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग 24 मार्च को इंदौर पहुंचेंगे और 24-25 मार्च को सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर के हिस्से का बारीकी से निरीक्षण करेंगे।
सीएमआरएस इस दौरान मेट्रो कोच में बैठकर 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर मेट्रो की गति और ब्रेकिंग सिस्टम का निरीक्षण करेंगे। वे वायडक्ट पर ट्राली के माध्यम से ट्रैक और अन्य तकनीकी पहलुओं को भी जांचेंगे। जनवरी में उन्होंने मेट्रो डिपो और कोच का निरीक्षण किया था, लेकिन इस बार वे प्लेटफार्म पर कोच के रुकने, कंपन और यात्री सुरक्षा को लेकर परीक्षण करेंगे।
सीएमआरएस सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के पांचों स्टेशन — गांधीनगर, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 और अन्य का निरीक्षण करेंगे। वे प्लेटफार्म, लिफ्ट, एस्केलेटर, ऑपरेशन रूम और इलेक्ट्रिकल सेक्शन जैसी यात्री सुविधाओं की भी जांच करेंगे।
मेट्रो कोच और ट्रैक को रेलवे बोर्ड से अनुमोदन मिल चुका है। सीएमआरएस के निरीक्षण के बाद ‘फाइनल क्लीयरेंस’ जारी किया जाएगा, जिसके बाद इंदौर के लोग मेट्रो में सफर का आनंद ले सकेंगे।