---Advertisement---

इंदौर में पुलिस-वकील विवाद गहराया, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने किया किनारा

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। इंदौर में पुलिस और वकीलों के बीच बढ़ते विवाद को लेकर सोमवार को हाईकोर्ट और जिला अदालत के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वकीलों द्वारा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर इंदौर अभिभाषक संघ की बैठक बुलाई गई है।

इस बीच, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने खुद को इस विवाद से अलग कर लिया। अध्यक्ष रितेश इनानी ने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट तिराहे पर हुए प्रदर्शन में बार की कोई भूमिका नहीं थी। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वहां मौजूद थे।

विवाद की शुरुआत वकील अरविंद जैन और उनके पुत्रों के साथ पुलिसकर्मियों की अभद्रता से हुई। एक वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी उन्हें जबरन वाहन में धकेल रहे हैं। इस घटना के बाद वकीलों ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

वहीं, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दोनों पक्ष अपने-अपने दावों पर अड़े हुए हैं, जिससे मामला और पेचीदा होता जा रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment