---Advertisement---

कमलनाथ के बयान पर सियासी घमासान, छिंदवाड़ा में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है। हाल ही में एक सभा में उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी (टीआई) को चेतावनी देते हुए कहा था, “कान खोलकर सुन लो, कितने दिन तुम्हारी वर्दी रहेगी? हमारा भी समय आएगा।” उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है।

छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जनता पहले ही उन्हें नकार चुकी है। उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “अगर पुलिस भी उनकी धुलाई करने लगे तो क्या होगा?” इस बयान के बाद कांग्रेस ने आक्रोश जताते हुए पूरे जिले में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम को राजनीतिक स्टंट बताया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि कमलनाथ प्रशासन पर अनुचित दबाव बना रहे हैं। बीजेपी के मुताबिक, छिंदवाड़ा में अब कांग्रेस की पकड़ कमजोर हो चुकी है, जिसका प्रमाण हाल के लोकसभा चुनावों में नकुलनाथ की हार है।

इस पूरे विवाद को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस बंटी साहू के बयान को अपमानजनक बताते हुए उनसे माफी की मांग कर रही है, जबकि बीजेपी कमलनाथ के बयान को अहंकार से भरा हुआ बता रही है। इस मुद्दे पर दोनों दलों की गतिविधियों पर पूरे प्रदेश की नजर बनी हुई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment