---Advertisement---

महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से CM मोहन यादव ने की अपील

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आने का दौर जारी है जिसके कारण भारी भीड़ हो गई और लंबा जाम लग गया है, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति के मद्देनजर  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा की पूरी तैयारी के साथ आएं और मार्ग की स्थिति का ध्यान रखें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि रीवा सहित अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं, जिससे यातायात पर दबाव बढ़ा है। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रमुख मार्गों पर भोजन, पानी और ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। विभिन्न संगठनों और स्वयंसेवकों की मदद से यात्रियों की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भव्य और दिव्य रूप में संपन्न हो, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। सरकार लगातार यूपी प्रशासन के संपर्क में है और स्थिति की निगरानी कर रही है।

भारी भीड़ के चलते कटनी, मैहर और रीवा समेत कई जिलों में वाहनों का आवागमन रोकना पड़ा। पुलिस ने श्रद्धालुओं से सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की सलाह दी है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment