---Advertisement---

MP के श्रद्धालुओं को ले जा रही बस गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। गुजरात के डांग जिले में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए। इनमें से 17 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह बस मध्य प्रदेश से श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा पर लेकर जा रही थी और सापुतारा घाट के पास हादसे का शिकार हो गई।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही, सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

मृतकों में विदिशा निवासी बस चालक रतन लाल जाटव, बोलाराम कुशवाह, पप्पू यादव और शिवपुरी जिले की गुड्डी बाई व कमलेश बाई यादव शामिल हैं। बस में कुल 48 यात्री सवार थे। प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को एंबुलेंस से उनके गृहनगर भेज दिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment