लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग का वक्त नजदीक आ गया है. राजनीतिक दलों के नेताओं की ताबड़तोड़ सभाएं हो रही हैं. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मध्य प्रदेश पहुंचे. जहां जेपी नड्डा ने सीधी के बहरी सिहावल और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आप बताइए कमलनाथ और बेटा परिवार की पार्टी है या नहीं. ऐसी परिवार की पार्टियों को घर बैठाना है. छिंदवाड़ा में भी बैठाना है. छिंदवाड़ा में बदलाव लाना है. बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि पहले मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था. आज मुझे खुशी है कि यही मध्य प्रदेश, भाजपा के शासन में अग्रणी और तीव्र गति से बढ़ता हुआ राज्य बन गया है. मोदी जी ने विकास की हर दृष्टि से मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है.
जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले देश में आए दिन आतंकी घटनाएं होती थीं, घोटाले होते थे और नीतियां एयर कंडीशन कमरे में बना करती थी. विकास के नाम पर सबकुछ ठप्प था. किसान आत्महत्या करता था और युवा लाचार था. लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में हमने 10 साल विकास का काल देखा, सांस्कृतिक विरासत के उत्थान का काल देखा, किसानों को ताकत मिलने का काल देखा, महिलाओं के सशक्तिकरण और दुनिया में भारत को अग्रणी बनता देखा.
नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल डाली. अब विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति हो रही है. मोदी जी ने सांस्कृतिक विरासत को भी आगे बढ़ाने का काम किया. मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. आज रामलला के भव्य मंदिर में रोजाना लाखों लोग दर्शन करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को धाराशायी कर देश में एक निशान, एक विधान और एक प्रधान स्थापित करने का काम किया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के पहले भारत एक पिछलग्गू देश के रूप में जाना जाता था. आज का भारत, मोदी जी के नेतृत्व में ना तो किसी के पास गिड़गिड़ाता है और ना ही पिछलग्गू है. आज भारत विकास में अग्रणी देश बन गया है. आज भारत ब्रिटेन को पछाड़कर 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और आने वाले समय में मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
नड्डा ने कहा, मोदी जी ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है. उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने का काम किया. जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल से जल पहुंचाने का काम मोदी जी ने किया. इंडी अलायंस का काम है- सिर्फ लोगों को गुमराह करना, इनको विकास से कोई मतलब नहीं है. ये अपनी हार देखकर हताशा में हैं. घमंडिया अलायंस सिर्फ दो बातों का अलायंस है- पहला- भ्रष्टाचारियों को बचाओ, दूसरा- अपने परिवार को बचाओ. इनका काम सिर्फ घोटाला करना है, इन्होंने तीनों लोक में घोटाला किया है.
नड्डा ने कहा कि मोदी जी GYAN को लेकर आगे चल रहे हैं…G- गरीबY- युवा, A- अन्नदाता, N-नारीशक्ति. इनका सशक्तिकरण ही मोदी सरकार का मकसद है, क्योंकि इनका विकास होगा तो देश का विकास होगा. 2014 से पहले भारत एक पिछलग्गू देश के रूप में जाना जाता था, भ्रष्टाचारी देश के रूप में जाना जाता था. आज का भारत, मोदी जी के नेतृत्व में ना तो किसी के पास गिड़गिड़ाता है और ना ही पिछलग्गू है. आज भारत की ताकत दुनिया देख रही है.
बीजेपी अध्यक्ष बोले- बदल गया जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा:कहा- कमलनाथ और बेटा परिवार की पार्टी; इन्हें घर बैठाना है
Published on:
