---Advertisement---

उज्जैन: महिदपुर रोड पर सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत, 13 घायल

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मंगलवार सुबह उज्जैन के महिदपुर रोड क्षेत्र में डेलची-बंजारी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पिकअप वाहन पलटने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। हादसा सुबह 9:30 बजे हुआ, जब पिकअप वाहन 35 से अधिक मजदूरों को लेकर डेलची से महिदपुर रोड रेलवे स्टेशन जा रहा था। ओवरलोडिंग के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

मृतकों में कंचनबाई पति रामलाल, बलराम पिता रामलाल (15 वर्ष) और जशोदा पति गोवर्धन शामिल हैं। दुर्घटना में घायल 13 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों को गंभीर चोटें आई हैं और सभी का इलाज जारी है।

वहीं दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस की देरी के चलते अन्य वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “महिदपुर रोड क्षेत्र में हुए हादसे में तीन मजदूरों की असमय मृत्यु का दुखद समाचार मिला। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।” मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए कहा कि गंभीर घायलों का इलाज उज्जैन जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

यह घटना ओवरलोडिंग के खतरों और सुरक्षित यात्रा के नियमों का पालन करने की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment