भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके कन्हाईराम रघुवंशी ने अपने घर पर लाइसेंसी बंदूक से खुदकुशी कर ली। यह दुखद घटना गणेश कॉलोनी स्थित उनके निवास पर हुई। घटना के समय कन्हाईराम रघुवंशी अपने मकान के प्रथम तल पर थे। उनके बड़े बेटे राकेश रघुवंशी ने दरवाजा तोड़कर उनके शव को बाहर निकाला। राकेश ने बताया कि यह घटना सुबह 11 बजे के आसपास हुई, जब वह मॉर्निंग वॉक से लौटे थे।
कहा जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमारी के चलते तनाव में थे। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, सीएसपी और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन आत्महत्या के पीछे के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।