---Advertisement---

मध्य प्रदेश: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में राज्य के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों के तोड़े जाने के विरोध में प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन हो रहा है। इसमें हिंदू संगठनों के साथ धार्मिक, सामाजिक संगठन और आम जनता भी भाग ले रही है। वहीं  व्यापारी, बुद्धिजीवी वर्ग, साहित्यकार, शिक्षक, सेना के पूर्व कमांडर, डॉक्टर, और अन्य पेशेवर भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। इंदौर में लाल बाग तक जुलूस निकाला जा रहा है, जबकि भोपाल में भारत माता चौराहा से जवाहर चौक तक रैली प्रस्तावित है।

इस आयोजन के कारण शहर के विभिन्न मार्गों पर यातायात में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान भारत माता चौराहा, जवाहर चौक, और न्यू मार्केट क्षेत्र में यातायात दबाव की संभावना के चलते वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है। मिसरोद, कोलार, और एमपी नगर से आने वाले लोग प्लेटिनम प्लाजा से अटल पथ पर वाहन पार्क कर सकते हैं। वहीं, रातीबड़, नीलबड़, और नेहरू नगर से आने वाले प्रेमपुरा और वन विहार रोड पर अपने वाहन पार्क करेंगे। पुराने शहर से आने वाले लोग अटल पथ के बाईं ओर पार्किंग की व्यवस्था का उपयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा, भोपाल में बाबा नीब करौरी का 125वां प्रकटोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। रविंद्र भवन में सुंदरकांड, रासलीला और भजन जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं की रक्षा और कल्याण के लिए समर्पित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विश्वास सारंग और बाबा नीब करौरी के पोते डॉ. धनंजय शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। दिल्ली से आए विजेंद्र चौहान की सुंदरकांड प्रस्तुति और भजन गायक सुधीर व्यास के गीतों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment