---Advertisement---

अब सोशल मीडिया पर गुंडे को लाइक और कमेंट करने वालों की भी खैर नहीं, जाना पड़ सकता है ,जेल

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। सोशल मीडिया पर अब गुंडों को लाइक और कमेंट करने वालों की खैर नहीं। अगर कोई भी ऐसा करते पाया गया तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। आपको बता दें कि उज्जैन के नगरीय क्षेत्र में पुलिस ने 100 से ज्यादा अपराधियों की पहचान की है। ये अपराधी नशे और हथियारों के साथ वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डालते हैं।

डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ अपराधियों ने खुद को प्रमोट करना शुरू कर दिया है। ये लोग डर फैलाने के लिए नशा करते हुए, हथियार दिखाते हुए, और केक काटने जैसे वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। इनके फॉलोअर्स इन वीडियो पर लाइक और कमेंट कर इन्हें बढ़ावा देते हैं।

अब पुलिस की साइबर टीम ऐसे अपराधियों की पहचान कर रही है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि चाकूबाजी और अवैध वसूली जैसे मामलों में पकड़े गए अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जाए। उनके रिश्तेदार, वकील, मददगार, और उनके  ठिकानों के साथ-साथ उनके सोशल मीडिया की प्रोफाइल भी देखी जा रही है। जो लोग आपत्तिजनक वीडियो को लाइक, कमेंट, या फॉरवर्ड करते हैं, उन पर भी कार्रवाई होगी।

आपको बता दें कि हाल ही में मल्हारगंज पुलिस ने कुख्यात बदमाश अमन चिकना को पकड़ा। उसके सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स थे। पुलिस ने उसके अकाउंट से 54 ऐसे लोगों को चिह्नित किया, जो आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे और उसे लाइक व कमेंट करते थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x