---Advertisement---

शिवपुरी: सरकारी योजनाओं में लापरवाही पर 100 कर्मचारियों पर गिरी गाज

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने प्रधानमंत्री की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर 100 कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में लापरवाही सामने आई। समीक्षा बैठक में इस मामले का खुलासा हुआ, जिसके बाद कलेक्टर ने संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और नौ कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए।

जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई, उन पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने में देरी की, जिससे अभियान प्रभावित हुआ। निलंबित किए गए कर्मचारियों में चार सुपरवाइजर, चार एमपीडब्ल्यू और विकासखंड के अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इनके नाम ओम प्रकाश जाटव, संजय गुप्ता, प्रकाश चंद्र राजपूत, मुकेश शर्मा, खेमराज, वीरेन्द्र गुप्ता, वीके शर्मा और सुखदेव पांडे हैं।

इसके अलावा, 91 अन्य कर्मचारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है, और जवाब संतोषजनक न होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कठोर कदम से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है, और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि योजनाओं का लाभ समय पर पात्र लोगों तक पहुंचे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x