---Advertisement---

भोपाल: डिप्टी कलेक्टर पर लगा शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप, मामला दर्ज

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर रेप का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर एक महिला कर्मचारी का शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने बताया कि पचोर में न्यायिक दंडाधिकारी तहसीलदार रहते हुए राजेश सोरते ने शादी का प्रलोभन दिया। विधवा और अकेली होने के कारण वह उनके झांसे में आ गई।

महिला का आरोप है कि राजेश सोरते ने बाड़ी, पिपरई, भोपाल, दिल्ली, उज्जैन और मक्सी समेत कई जगहों पर ले जाकर शोषण किया। भोपाल स्थानांतरित होने के बाद भी महिला को होटल और कॉटेज में बुलाकर यौन शोषण जारी रखा। जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो उन्होंने इनकार कर दिया।

पचोर थाने में पहली शिकायत 25 अक्टूबर को की गई थी, लेकिन एफआईआर दर्ज करने के बजाय समझौते का दबाव बनाया गया। इसके बाद महिला ने राजगढ़ एसपी, भोपाल रूरल आईजी, राज्य महिला आयोग और मानव अधिकार आयोग से मदद की गुहार लगाई। 19 दिन की मशक्कत और ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद सारंगपुर एसआई गूंजा जमादार ने 13 घंटे की पूछताछ के बाद मामला दर्ज किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x