भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस उपचुनाव में कुल 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर वोटिंग प्रक्रिया जारी है। मतदान से पहले सभी बूथों पर मॉक पोल का आयोजन किया गया।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, सुबह 9 बजे तक बुधनी विधानसभा सीट पर 16.90% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था, जो पिछले चुनाव के इसी समय के आंकड़ों (14.33%) से अधिक है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृहग्राम जैत में मतदान किया। इसी बीच, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने अपनी पत्नी के साथ बकतरा के बूथ क्रमांक 9 पर वोट डाला, जबकि भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने बूथ-54 पर मतदान किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मचारियों से भी चर्चा की और मतदान की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए। मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की भी अच्छी संख्या देखी जा रही है, जो उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग कर रही हैं।
मतदाता विवरण और सुरक्षा इंतजाम
बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,76,397 मतदाता हैं, जिनमें 1,43,111 पुरुष, 1,33,280 महिलाएं, और 6 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, 18-19 वर्ष के 4,048 नए मतदाता हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए 1597 मतदान कर्मियों, 45 सेक्टर ऑफिसर, 45 पुलिस अधिकारी, और 5 फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किए गए हैं।
भेरूंदां के बूथ क्रमांक 260 पर मतदान की गोपनीयता भंग होने की शिकायत कुछ मतदाताओं ने की है, जिनके अनुसार, ईवीएम के पीछे लगे कांच के कारण मतदान गोपनीयता प्रभावित हो रही है।