भोपाल। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में एक विवादित जमीन पर फसल काटने को लेकर एक बुजुर्ग और उसके दो बेटों की हत्या कर दी गई है। हत्या उस समय की जब बुजुर्ग और उसके बेटे आरोपियों की फसल काटने की हरकत का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे। हत्या में कुल्हाड़ी और लाठियों का इस्तेमाल किया गया, जिससे बुजुर्ग और उनके दो बेटों की मौत हो गई, जबकि तीसरा बेटा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है, और बाकी तीन अभी फरार हैं।
इस घटना के बाद एक और अमानवीय पहलू सामने आया, जब मृतक की गर्भवती पत्नी से अस्पताल में खून साफ करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. रमेश मरावी ने गाड़ासरई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरे स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की है और संबंधित चिकित्साकर्मी और अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद इस अमानवीय कृत्य की व्यापक निंदा हो रही है।
विवाद के बाद से गांव में तनाव की स्थिति है और पुलिस बल तैनात किया गया है।