---Advertisement---

बड़ी खेरमाई माता के सीएम ने किए दर्शन:जबलपुर में बोले-प्रदेश की 29 सीट जीतकर पीएम मोदी को करेंगे समर्पित

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

जबलपुर। देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। देवी मंदिरों में नवरात्रि के तीसरे दिन भी देवी के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमडी रही है। आज शहर के प्रसिद्ध बड़ी खेरमाई मंदिर में सीएम डॉ मोहन यादव ने विधि विधान से देवी मां की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बड़ी खेरमाई में मत्था टेका। मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद लेकर मन को बहुत अच्छा लगा है।सीएम ने प्रदेश और लोगों की खुशहाली के लिए देवी मां से कामना की। कहा कि – चैत्र नवरात्रि में शक्ति के आराधना का दिन चल रहा है। हम सब कामना करें कि भारत के अनुष्ठान को समेट कर भारत के विरासत को आगे बढ़ने का काम पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा उसे आगे बढ़ाने का आर्शीवाद दें। इस अवसर पर उनके साथ मंत्रिमंडल के साथी भी मौजूद थे। सीएम ने पूजा सामग्री खरीद कर खुद का भुगतान किया और पूजा सामग्री की टोकरी के साथ मंदिर में प्रवेश किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment