---Advertisement---

MP में सैन्य अधिकारियों साथ हिंसा और उनके महिला मित्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 3 गिरफ्तार

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश के महू में घूमने निकले दो सैन्यअफसरों के साथ मारपीट के बाद उनकी महिला मित्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन आरोपी अनिल बरोर (27) और पवन बंसुनिया (23) रितेश भाभर (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोआरोपियों को स्थानीय अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अभी तीन आरोपी फरार हैं। आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं और उनमें से किसी के बारे में भी सूचना वाले को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। 

इस घटना के बाद राज्य सरकार पर उंगलियां उठ रही हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घटना को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।  राहुल गांधी ने ‘अपने सोशल मीडिया X’ पर लिखा कि मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी हैभाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है

जानें क्या है पूरा मामला?

बरेली के रहने वाले कौशल सिंह महू में ट्रेनिंग लेने के लिए आए थे। वह दो युवतियों के साथ घूमने के लिए जाम गेट पर गए थे। उन लोगों ने एक कार किराए पर ली ताकि घूम सकें। घूमते-घूमते ये सभी लोग फायरिंग रेंज गए और वहां खड़े होकर बात कर रहे थे, इसी दौरान वहां 6 बदमाश आ गए।

बदमाशों ने पहले तो उन सबके साथ मारपीट की और उनके पैसे छीन लिए और उसके बाद एक अधिकारी और युवती को बंधक बना कर दूसरों से कहा कि वह 10 लाख रुपये लेकर आएं। बाकी दोनों को बंधक बना लिया। बंधक युवती और अधिकारी को अलग-अलग ले गए। युवती के साथ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। बदमाशों द्वारा छोड़े गए अधिकारी ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई। जी ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची वैसे ही बदमाश भाग खड़े हुए।

डीआईजी (ग्रामीण) निमिष अग्रवाल ने बताया कि हमने 23 वर्षीय ट्रेनी सैन्य अधिकारी की शिकायत पर डकैती, मारपीट, फिरौती और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों के चंगुल से छुडाये गए सैन्य अफसर ने पुलिस को बताया कि बदमाश बार-बार रुपयों की मांग कर रहे थे। साथी अफसर की लौटने में देरी से नाराज बदमाशों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x