---Advertisement---

‘शिवराज मामा’ ने MP के किसानों को दिया बड़ा तोहफा, लाखों किसानों की हो गई मौज

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। मध्य प्रदेश के मामा और अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने राज्य के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन की फसल की खरीद को अनुमति दे दी है। हैरानी की बात यह कि इसका प्रस्ताव मंगलवार को ही भेजा गया था। 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अनुमति दे दी गई है। मंत्री ने कहा कि अब किसी भी किसान को चिंता करने की जरुरत नहीं है।  एमएसपी पर ही मध्य प्रदेश के किसानों की सोयाबीन फसल खरीदी जाएगी।  

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता कृषि और किसान कल्याण है। किसानों को सेवा भगवान की पूजा के समान होती है।  मध्य प्रदेश के किसान अपने सोयाबीन के फसल को लेकर चिंतित थे लेकिन अब उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हमें कल रात मध्य प्रदेश सरकार से एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद का प्रस्ताव मिला। हमने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मध्य प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने बताया था कि केंद्र सरकार को एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद का प्रस्ताव भेजा गया है जैसे ही मंजूरी मिलती है वैसे ही हम  खरीद शुरू कर देंगे। 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x