---Advertisement---

रतलाम: गणेश प्रतिमा ले जा रहे लोगों पर फेंका पत्थर, आक्रोशित भीड़ ने किया थाने का घेराव

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में मोचीपुरा चौराहे पर भगवान गणेश की प्रतिमा ले जा रहे लोगों पर किसी ने पत्थर फेंक दिया जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घटना से आक्रोशित हिन्दू संगठन के लोग शनिवार रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में स्टेशन रोड थाने पहुंचे तथा एफआईआर की मांग को लेकर घेराव कर दिया। इसी बीच लोग थाने के सामने सड़क पर पहुंचे तथा जाम कर दिया।

लोगों में बढ़ते रोष को देखते हुए सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे व टीआइ दिनेश भोजक, औधोगिक क्षेत्र टीआइ राजेन्द्र वर्मा समे कई बड़े अधिकारी लोगों से मिले और उन्हें समझाने की कोशिश की। प्रतिमा ले जा रहे लोगों ने बताया कि  प्रतिमा लेकर जुलूस ले जा रहे थे, तभी किसी ने अंधेरे में पत्थर फेंका ।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा सकते में आगया। तत्काल ही वह घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित भीड़ थाने पर डटी रही और नारेबाजी के साथ कार्रवाई की मांग करती रही। लोगों की मांग पर पुलिस ने रात  11 बजे अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया और अपराधी की तलाश कर रही है। वहां लगे कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने लोगों से सद्भावना बनाए रखने की गुजारिश की है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment