भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले में जहरीली घास खाने से आवारा 16 गोवंश की मौत से हडकंप मचा हुआ है। घटना सतना जिले के धारकुंडी थाना का अंतर्गत आने वाले ग्राम लेदरा की है। घटना की जानकारी मिलते ही धारकुंडी पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची। तत्काल ही वहां पशु चिकित्सक बुलाये गए और गौवांशों का पोस्टमार्टम कराया गया।
जहरीली दवा से हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, गोवांशों की मौत किसानों द्वारा प्रयोग की जाने वाली जहरीली दावा से हुई है। किसान धान की फसल में होने वाले खरपतवार को नष्ट करने के लिए तमाम तरह की रासायनिक दवाओं का प्रयोग करते हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं दवा में से किसी एक दवा का छिड़काव किसी खेत में या फिर घास के मैदान में किया गया और इसी घास को गौवंश ने खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस के कहने पर लेदरा गांव में मृत अवस्था में मिले मवेशियों का मझगवां के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद देर रात सभी गोवंश को दफना दिया है। जल्द से जल्द उन्हें दफनाना जरुरी थी। गौवंशों के शरीर में भारी मात्रा में जहरीले पदार्थ मिले हैं। अगर उन्हें दूसरे जीव जंतु खाते तो उन्हें भी जान का खतरा होता। सभी गायों के शव जेसीबी से गड्ढा कर दफना दिए गए।