---Advertisement---

दमोह में मिशनरी नर्सिंग कालेज पर सीबीआइ का छापा, टीम को मिले अहम दस्तावेज

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की भोपाल टीम ने मिशनरी संचालक डा़ अजय लाल के नर्सिंग कालेज पर छापा मारा। उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआइ के टीम ने राज्य के अनेक कॉलेजों की जांच शुरू की है। इसी कड़ी में इस मिशनरी कालजे में शुक्रवार को जांच टीम पहुंची थी। 

जानकारी के अनुसार, यह एक गोपनीय कार्रवाई थी जिसकी भनक पहले से किसी को भी नहीं थी। बताया जा रहा है कि देर रात स्थानीय पुलिस-प्रशासन को पता चला जिसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारी कार्रवाई में सहयोग करने के लिए सक्रीय हुए।  

बताया गया कि नर्सिंग कालेज की जांच के लिए सीबीआई भोपाल की टीम एक निरीक्षक के नेतृत्व में जांच कर रही है। सीबीआई ने अपनी इस जांच टीम में एक न्यायिक अधिकारी, राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों को भी शामिल किया है। फिलहाल जांच जारी है।  इस बाबत अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।  जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि इसका परिणाम क्या होगा?  दमोह के नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मुताबिक, सीबीआइ को नर्सिंग कालेज में कुछ गड़बड़ियों की आशंका है जिससे संबंधित जांच हो रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x