भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर में उस समय बवाल मच गया जब मुंबई में एक युवक ने मोहम्मद पैगंबर साहब पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस बात को लेकर मुस्लिम समुदाय ने काफी हंगामा किया। एफआईआर दर्ज कराने पुलिस छतरपुर थाने पहुंचे लोगों कोतवाली पर पथराव किया। भीड़ द्वारा किए गए इस पथराव में थाना इंचार्ज सहित तीन सिपाही घायल हो गए।
साथ वहां पहुंची उपद्रवी भीड़ ने कई गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की। आपको बता दें कि अभी हाल ही में मुंबई में एक युवक द्वारा हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब पर कोई टिप्पणी कर दी थी। जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय की सैकड़ों लोग एफआईआर कराने थाने पहुंचे थे। वहां पहुंची आक्रोशित भीड़ ने अपना प्रदर्शन शुरू किया। बताया जा रहा है करीब 4 से 5 सौ लोग थाने पहुंचे थे। पुलिस ने सभी को बाहर कर दिया। इसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
पत्थरबाजी की इस घटना में टीआई अरविंद कुजूर के सिर एवं हाथ में चोट लगी है। इसके अलावा सिपाही भूपेंद्र कुमार प्रजापति के सिर में एवं एसएएफ के जवान राजेंद्र चढ़ार को सिर में पत्थर लगा, इस घटना में तीनों पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मौके पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार के साथ एडिशनल कलेक्टर मिलिंद नागदेव भी मौके पर मौजूद थे।