---Advertisement---

ग्वालियर में ऑनर किलिंग, एक पिता ने मां के सामने की अपनी ही बेटी की गला घोट कर हत्या

By Harshit Shukla

Updated on:

---Advertisement---

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ऑनर किलिंग हुई है। एक पिता ने मां के सामने ही अपनी बेटी की नृशंस हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि एक पिता अपनी बेटी को सिर्फ इसलिए मौत के घर उतार दिया क्योंकि वह एक दूसरे जाति के युवक से प्रेम करती थी। मृतका प्रजापति समाज को थी और युवक जाटव समाज का था।

मिली जानकारी के अनुसार अपने प्रेमी के साथ छह माह पहले युवती घर से भाग गई थी। जिसे ढूंढ कर पुलिस घर लाई। पिता अपनी 18 वर्षीय बेटी को थाने में बयान कराने लेकर गए, उसके बाद गले में साफी लपेटकर मार डाला। पिता ने अपनी बेटी को हत्या अपनी पत्नी के सामने ही कर दी। पिता अलग जाति के लड़के के साथ अपनी बेटी के भागने से नाराज थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर पिता को हिरासत में ले लिया है। शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपको बता दें कि यह घटना ग्वालियर के शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर बांध के पास की है। यहां के निवासी राधा कृष्ण प्रजापति की 18 वर्षीय बेटी संजना प्रजापति का प्रेम प्रसंग एक जाटव युवक के साथ चल रहा था। एक दिन वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने लड़की को ढूंढ कर घर भेज दिया।

घर आने के बाद पिता ने लड़की को कई बार समझाया। लेकिन लड़की अपनी जी जिद पर अड़ी रही। आए दिन झगड़ा होने लगा। मार पिट के बाद भी संजना नही मानी। शुक्रवार को बात इतनी बढ़ गई कि राधा किशन ने बेटी को आंगन में पटक दिया और अपनी ही साफी से लड़की का गला घोट दिया। मां देखती रही गई। पिता ने खुद ही थाने जाकर इस बात को जानकारी दी

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x