---Advertisement---

ग्वालियर सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित चार घायल

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर में शनिवार तड़के हुई एक सड़क दुर्घटना में एक सिपाही की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार आ रहे एक ट्रक ने खड़े वाहन को टक्कर मार दी। पुलिस  उपमंडल अधिकारी शेखर दुबे ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर घाटीगांव में सुबह करीब तीन बजे हुई। हादसा उस समय हुआ जब ग्वालियर के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र वर्धमान अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बड़वानी से लौट रहे थे।

तभी रास्ते में उनके वाहन का टायर पंक्चर हो गया। तब वाहन चालक और सिपाही अजय टायर बदलने लगे। दोनो टायर बदल ही रहे थे की तभी दूसरे तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके खड़े वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस भीषण टक्कर में वर्धमान और उनके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए हैं। तत्काल उन्हें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनको हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x