---Advertisement---

सिल्वर मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीत कर देश को गौरवान्वित किया है। इसी के साथ नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए है। नीरज की इस जीत पर देश में जश्न का माहौल हैं। सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी उन्हें बंधाई संदेश भेजा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक बधाई संदेश लिखा। इस पोस्ट में सीएम ने लिखा कि अप्रतिम, अद्भुत, अतुलनीय। मां भारती के लाड़ले और करोड़ों भारतीयों की आंखों के तारे नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं। आप निरन्तर ऐसे ही नए- नए इतिहास रचते हुए अपनी गौरवपूर्ण उपलब्धियों से मां भारती को गौरवान्वित करते रहें, हम सबकी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं।

हॉकी टीम को भी सीएम ने दी बधाई

इसी के साथ सीएम मोहन यादव ने ओलंपिक में कांस पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को भी बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि चक दे इंडिया, पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी सफलता पर आज समस्त भारतवासी गर्व की अनुभूति कर रहे हैं। आज टीम ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वह भावी खिलाड़ियों को सर्वोच्च सफलता की प्रेरणा देगा। यह हमारे लिए और भी आनंद की बात है कि मध्य प्रदेश के विवेक सागर भी इस विजयी टीम का हिस्सा हैं। बधाई, अभिनंदन।

वहीं मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने भी नीरज चोपड़ा को दी बधाई संदेश लिखा। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने एक पर किए अपने पोस्ट मे लिखा कि पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक प्रतिस्पर्धा के फाइनल मुकाबले में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने अथक परिश्रम और उत्कृष्ट खेल कौशल से मां भारती का मान बढ़ाया है और हर भारतीय में गर्व और उत्साह का संचार किया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment