भोपाल। बांग्लादेश में हिंसा ने वहां की सरकार को उखाड़ फेंका है। हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है। वहां की भड़कती आग की लपटें भारत की राजनीति को भी गर्म कर रही हैं। वहीं मध्यप्रदेश में नेता भी अब बयानबाजियां करने में लगे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कुछ ऐसा कहा जिससे विवाद हो सकता है। उन्होंने कहा कि छह महीने पहले जनता ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के घर में घुस कर उन्हें खदेड़ दिया। अब बांग्लादेश में भी जनता ने यही किया। अब भारत का नंबर है।
मंगलवार को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैं लगातार टीवी पर नजर बनाए हूं बांग्लादेश में कितनी हालत खराब है। वहां के प्रधानमंत्री की गलत नीतियों से परेशान जनता ने उनके घर में घुस कर उन्हें देश से ही खदेड़ दिया। उसके पहले श्रीलंका में भी सरकार की गलत नीतियों ने वहां की जनता को विद्रोह के लिए मजबूर किया। याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।
बीजेपी ने किया पलटवार-
सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर अब हलचल मची हुई हैं। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस के इस बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, नाम सज्जन, सोच दुर्जन! कांग्रेस के नफरती पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कह रहे हैं- “नरेंद्र मोदी, एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरें ले रही हैं, वह तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी”।
कांग्रेस भूल गई हैं की जिन नरेंद्र मोदी की बात कर रहे हैं उन्ही नरेंद्र मोदी को भारत की 140 करोड़ जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है। इसी जनता ने कांग्रेस को 11 राज्यों से साफ कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की अवधारणा पर चलते हैं। नफरत फैलाने वालों को धूल चटाना भी अच्छे से जानते हैं। आप जिस जनता को बरगला रहे हैं, उसी जनता ने आपको चुनाव में हराकर घर में बिठा दिया है, क्योंकि वो भी आपके नापाक मंसूबे जानती है और उसे कभी पूरा नहीं होने देगी। यही फर्क है राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधियों में।
सीएम बोले-
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह के विवादास्पद बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में कहा कि बांग्लादेश हो पाकिस्तान सब हमारे देश के आजाद होने के बाद आजाद हुए थे लेकिन आज उनकी क्या हालत क्या है? हमारे पड़ोसी देश आज जिस हालत में है उसके लिए वहां के नेता जिम्मेदार है क्योंकि वहां राष्ट्रवादी नेताओं का आभाव हैं।