जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में डायरिया के साथ ही स्वाइन फ्लू के केस भी सामने आए हैं। खबरों के तहत नगर निगम क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप तो था ही, स्वाइन फ्लू के 11 रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम प्रशासन में खलबली मच गई है, तो इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जबलपुर में अब तक 11 स्वाइन फ्लू के मरीज पाए गए हैं और इन सभी मरीजों की एच1 एल 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, हालांकि वे सभी अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले तो वही निगम आयुक्त प्रीति यादव ने स्थानीय मीडिया को बताया कि स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया तो वही बीमारी की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे और संबधितों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही सुअरों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। हर स्थित पर पूरी नजर रखी जा रही है।
बताया जाता है कि जबलपुर निगम प्रशासन ने शहर के अंदर सूअर वाड़ा संचालित किए जाने पर रोक लगाई थी, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सूअर पालन किया जा रहा है। खुले में सूअरों को पालक छोड़ रहे हैं। जिसका नतीजा है कि इस तरह के संक्रमित बीमारी दस्तक दे रही है, हालांकि जबलपुर निगम प्रशासन अब स्वाइन फ्लू के केस आने के बाद अलर्ट हो गया और एक्शन ले रहा है।