रीवा। जिले के गढ़ के सरकारी स्कूल की दीवाल गिरने से चार बच्चों की हुई मौत सहित प्रदेश भर में जर्जर भवन गिरने की घटनाओं के चलते शासन-प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं, तो वहीं ऐसे भवनों को राज्य सरकार के निर्देश पर गिरने एवं मरम्मत कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को रीवा नगर निगम प्रशासन ने शहर के एसएएफ चौराहे के पास स्थित जर्जर बहू मंजिला भवन को गिराए जाने की कार्यवाही की है। निगम प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर भवन को जमीदोज कर दिया है।
200 भवन चिन्हित
नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शहर भर में तकरीबन 200 भवनों को चिन्हित किया गया है। जिनमें से कुछ ऐसे भवन है जो मरम्मत योग्य हैं और ठीक किया जा सकता हैं। ऐसे भवनों को नोटिस देकर सुधार कार्य के निर्देश दिए गए है। ननि अधिकारियों का कहना है कि अगर भवन मालिक सुधार नहीं करवाते है तो भवनों को गिराने की कार्रवाई की जाएगी, जबकि पूरी तरह से खराब हो चुके भवनों को गिराने का काम किया जा रहा है।
गढ़ में चार बच्चों की हुई थी मौत
बता दें कि रीवा जिले के गढ़ कस्बे में स्कूल की जर्जर दीवाल गिरने से चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी और इस घटना के बाद रीवा प्रशासन जिले भर में ऐसे जर्जर भवनों को चिन्हित कर रहा है और ऐसे भवनों पर कार्रवाई की जाएगी।