बोर्ड परीक्षा। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत वर्ष 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर दिया गया है। इतना ही नहीं बोर्ड द्वारा टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।
25 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षाएं
जो जानकारी आ रही है उसके तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 शुरू हो जाएंगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि परीक्षाथियों को सुबह 8 बजे परीक्षा केन्द्र पहुचना होगा। इस परीक्षा में तकरीबन 18 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे और 10वी एवं 12वी बोर्ड की कठिन परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने पढ़ाई की मेहनत का परिणाम देंगे, ज्ञात हो की माध्यमिक शिक्षा मंडल समय पर परीक्षा पूरी करवाने के लिए पूर्व से ही तैयारी में लग गया है, तो वही समय परीक्षाओं की डेट घोषित कर दिया है। जिससे जिससे परीक्षार्थी अपनी पढ़ाई को अपडेट कर सकें और समय पर परीक्षा के लिए तैयार हो सकें।