नर्सिंग परीक्षा। मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाला पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश आयुविज्ञान विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के नर्सिंग पाठ्यक्रम की बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और सीबीएसई नर्सिंग के परीक्षाओं की डेट घोषित कर दी है। आवेदन फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा डेट घोषित होने के साथ ही मध्य प्रदेश के तकरीबन 450 नर्सिंग कॉलेज में 30000 से अधिक परीक्षाथी हिस्सा लेंगे।
नर्सिंग छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तो वही 9 सितंबर तक आवेदन फार्म स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और पोर्टल पर अपडेट किए गए प्रवेशित छात्रों के नाम, नामांकन एवं अन्य पूरा विवरण देना होगा। परीक्षा का दायित्व कॉलेज प्रबंधन को होगा, वहीं गड़बड़ी के लिए संबंधित कॉलेज के प्राचार्य जिम्मेदार होंगे।
इन छात्रों को भी परीक्षा में मौका
खबरों के तहत 29 जुलाई को उच्च न्यायालय ने अप्रात्र नर्सिग कॉलेज के छात्रों को भी परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिए है। जिसके चलते परीक्षा में एक बार फिर बदलांव किया गया है। पूर्व में बेसिक बीएससी नर्सिंग की परीक्षा 6 अगस्त से, बीएससी नर्सिंग की 8 अगस्त और एमएससी नर्सिंग की 18 अगस्त से आयोजित की जानी थी, जिसमें अब बदलाव करते हुए नई डेट घोषित की गई है।
इस डेट पर होगी परीक्षा
घोषित की गई नई डेट की परीक्षा के तहत बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षा 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगी। एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की 24 सितंबर से 3 अक्टूबर तक तथा सीबीएसई नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षा 19 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी।