---Advertisement---

एमपी सरकार दूग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर दूध पर 5 रूपए का देगी बोनस

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

एमपी। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को बोनस देने की तैयारी कर रही है। मीडिया खबरों के तहत प्रदेश सरकार द्वारा जो दूग्ध उत्पादकों के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है उसके तहत ₹5 प्रति लीटर दूध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि सरकार देगी, हालांकि सरकार की योजना का लाभ दुग्ध सहकारी समितियां से जुड़े दूग्ध उत्पादको को ही मिलेगा, ज्ञात हो कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रति लीटर ₹5 का बोनस देने की योजना बना रही। जिससे पशुपालकों में उत्साह बढ़े और प्रदेश में दूध का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा हो सकें।

10 लाख लीटर एकत्रित होता है दूध

जानकारी के तहत दूग्ध सहकारी समितियां के माध्यम से प्रदेश में प्रतिदिन तकरीबन 10 लाख लीटर दूध संग्रहित किया जाता है और ऐसे दुग्ध उत्पादकों को अब सरकार बोनस के रूप में पांच रुपए प्रति लीटर देने की तैयारी कर रही, दरअसल देश के झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, असम आदि राज्यों के दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन राशि सरकार दे रही तो वही अमूल्य मॉडल के तहत प्रदेश के सीएम मोहन यादव काम करने के लिए तैयारी कर रहे है। सरकार की तरफ से प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को बोनस देने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

दुग्ध उत्पादकों को बोनस दिए जाने के प्रस्ताव को मोहन यादव सरकार की कैबिनेट में जल्द ही रखा जाएगा, बताया जाता है कि इससे प्रतिवर्ष सरकार को लगभग 200 करोड़ का खर्च आएगा। कैबिनेट की मोहर लगाते ही दुग्ध उत्पादकों को सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा माना जा सकता है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment