सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर में रविवार को हुए भीषण हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के तहत रविवार को भागवत कथा के दौरान शिवलिंग निर्माण के लिए बच्चे लगे हुए थें। इसी बीच पुराने मंदिर परिसर में बने घर की दीवाल भरभरा कर गिर गई और मलबे में दबाने के कारण 8 बच्चों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और मलबे में दबे बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू चला रहा है।
50 साल पुरानी थी दीवाल
बताया जा रहा है कि जिस दीवाल के मलबे में बच्चे दब गए यह घर तकरीबन 50 साल पुराना है और कच्ची दीवार ईट-मिट्टी से बनाई गई थी। पुराना जर्जर घर होने के कारण दीवाल गिर गई, तो वही मलवे में दबे हुए दो बच्चों को घायल होने के कारण इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
शिवलिंग बनाने में लगे हुए थे बच्चे
जानकारी के तहत शाहपुरा के हरदौल मंदिर में सावन मास होने के चलते भागवत कथा का आयोजन हो रहा है, तो वहीं शिवलिंग निर्माण के काम में बच्चे लगे हुए थें। इसी बीच यह हादसा हो गया। घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है और उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि सागर जिले में अतिवृष्ट के कारण जर्जर घर की दीवार गिरने से मृत्यु हुए बच्चों के परिवार के प्रति संवेदना है, तो वहीं मृतक परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा भी की गई है।