---Advertisement---

एमपी के 12 जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट, मऊगंज जिले में चक्रवाती तूफान से बर्बादी

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

एमपी वेदर। मध्य प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौरा जारी है। शनिवार को दिन भर बारिश का दौरा जारी रहा तो वही आगामी 48 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के 12 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है, जबकि 23 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम के चलते तेज बारिश की संभावना बनी हुई तो ही प्रदेश में अभी तक औसत से 14 प्रतिशत अधिक बारिश रिकार्ड की गई है। बारिश के बीच प्रदेश के कई जिलों में घटनाएं भी सामने आ रही।

मऊगंज जिले में चक्रवर्ती तूफान

खराब मौसम के बीच प्रदेश भर में घटनाएं भी सामने आ रही है। जहां भोपाल के कलियासोत नदी से 20 परिवारों को रेस्क्यू करके निकल गया तो वही सुख सेवनिया के नाले में 14 साल का बच्चा बह गया।
मऊगंज जिले के भलुआ गांव में चक्रवर्ती तूफान से बर्बादी भी सामने आई है। जानकारी के तहत गांव क्षेत्र में आए चक्रवर्ती तूफान के चलते जहां दर्जनों पेड़ टूट कर उखड गए वहीं बिजली पोल टूट जाने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इतना ही नहीं गांव के खपरैल घरों की छप्पर भी इस तूफान से उड़ गए, तो रीवा जिले के सोहागी पहाड़ पर मंदिर में पूजा पाठ करने एवं पिकनिक मनाने पहुंचे परिवार के तकरीबन लोग नदी में आई अचानक बाढ़ से पानी में फंस गए और उन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकल गया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश 12 जिले- सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, श्योपुर और शिवपुरी में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। अगले 24 घंटे में सागर, दमोह, सीहोर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला कान्हा, डिंडौरी, अनुपपुर अमरकंटक, टीकमगढ़, बड़वानी में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही सिंगरौली, शहडोल बाणसागर बांध पर मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। कटनी, जबलपुर भेड़ाघाट, विदिशा उदयगिरि, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, देवास, धारमांडू, खरगोन महेश्वर, हरदा, नर्मदापुरम पचमढ़ी, रायसेन सांची भीमबेटका, पांढुर्ना, सिवनी, छतरपुर खजुराहो के साथ-साथ शिवपुरी, श्योपुर कलां, भिंड, दतिया रतनगढ़, निवाड़ी ओरछा, गुना, अशोकनगर, पन्ना, रीवा, मऊगंज, उमरिया बांधवगढ़, सीधी में हल्की बारिश नरसिंहपुर, बुरहानपुर, खंडवा ओंकारेश्वर, इंदौर आंध्र प्रदेश, उज्जैन महाकालेश्वर, रतलाम धोलावाड, मंदसौर गांधीसागर बांध, अलीराजपुर पूर्वाह्न में बारिश होने की संभावना है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment